बर्नपुर में भाजपा ने किया अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार
बर्नपुर । 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरुवार भाजपा की तरफ से बर्नपुर क्षेत्र में अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार किया गया। भाजपा की तरफ से एक नुक्कड़ नाटक के जरिए चुनाव प्रचार किया गया। इस नाटक के जरिए कलाकारों ने यह जताने की कोशिश की कि शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल के बारे में कुछ भी नहीं पता कि यहां तक कि अगर आसनसोल के किसी व्यक्ति को शत्रुघ्न सिन्हा के दस्तखत की भी जरूरत पड़ेगी तो उनको या तो दिल्ली या फिर मुंबई जाना पड़ेगा। वही अग्निमित्रा पाल जो कि भाजपा प्रत्याशी हैं। वह आसनसोल की बेटी हैं और हमेशा आसनसोल वासियों के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगी। वही इस संदर्भ में जब हमने टीएमसी नेता अशोक रुद्र से बात की तब उन्होंने कहा कि भाजपा को आदत है नौटंकी करने की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने जिस आजादी के गाने के साथ नुक्कड़ नाटक किया था। वह आजादी का गाना गाने का कोई हक भाजपाइयों को नहीं है। क्योंकि उन्होंने आजादी के संघर्ष में ब्रिटिश हुकूमत का साथ दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस, वामफ्रंट और भाजपा एकजुट हो गए हैं।