सीतारामपुर रेलवे कॉलोनी के कूड़ेदान की नियमित सफाई नहीं होने से लोग परेशान
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी का कूड़ेदान की सफाई नहीं होना रेलवे नाली की टूटे फूटे अवस्था में रहना। रेलवे प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। बताया जाता है कि काफी लम्बे समय से ही सीतारामपुर रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी के साफ सफाई जर्जर अवस्था है।
महीने में एक बार साफ सफाई हुआ तो ठीक है नहीं तो कुड़े दान से दुर्गन्ध आता ही रहता है। साफ सफ़ाई की बात करे तो नाली भी टूटे फूटे अवस्था में है। सीतारामपुर में सफाई विभाग ठेकेदारों पर निर्भर होने से रेलवे कॉलोनी में सबसे ज्यादा गंदी के साथ कुड़े का अंबार लगा हुआ रहता है। मौजूदा अवस्था में भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम स्वच्छता पर जोर शोर से साफ सफाई में ध्यान रखा है।