आसनसोल मंडल की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
आसनसोल । प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने और दुनिया भर के लोगों से संबंधित विशिष्ट स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार मंडल रेलवे अस्पताल, आसनसोल में एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों और रेलवे के डॉक्टरों और सेनेटरी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। ट्राफिक कॉलोनी स्थित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/पूर्व के कार्यालय से लेकर मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) तक यह रैली
आसनसोल की विभिन्न रेलवे कॉलोनियों से होते हुए गुजरी जहां रेलवे परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दर्शकों को “आवर प्लानेट आवर हेल्थ” विषय पर आधारित सूचनात्मक तख्तियों और बैनरों के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जागरूक किया गया। इस रैली के समापन के पश्चात मंडल रेलवे अस्पताल में पौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें एम.के.महता/मुख्य चिकित्या अधीक्षक, डॉ. एस.भट्टाचार्जी/अपर मुख्य चिकित्या अधीक्षक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ.बी.के.चौबे/अपर मुख्य चिकित्या अधीक्षक(प्रशा.) ने पौधे रोपे। इसके बाद मंडल रेल अस्पताल/आसनसोल में “एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया” द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।