श्रीश्री रविशंकर जी महाराज के 66वें जन्म दिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कुल्टी । द आर्ट ऑफ लिविंग नियामतपुर के तरफ से परम् पुज्य श्रीश्री रविशंकर जी महाराज के 66वीं जन्मदिन पर नियामतपुर अग्रसेन भवन धर्मशाला में मीठा पानी, शरबत सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी राहगीरों, बस, ऑटो- टोटो चालक को शरबत पान कराया गया और चाकलेट बांटा गया। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 44 महिला और
पुरुषों ने रक्तदान किया। जिसमें भद्रीश पब्लिक स्कूल नियामतपुर की 7 शिक्षिकाओं ने रक्दान कर मातृशक्ति की गरिमा को बढाया है। यह एक प्रेरणा देनेवाली बात हुई जिससे सभी महिलाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरणा देने का कार्य करेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक मनीष लाल ने बताया संध्या समय सत्संग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संत्संग को एकाग्रता से सुनने से मन को शान्ति मिलती है।
सत्संग के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में मनीष लाल, बसंत बनर्जी, सुशील डोकानिया, शशिकांत कुशवाहा, सुरज बिश्वक्रमा, परेश सेठ, शान्ति भाई पटेल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, किशोर पटेल, अमित टिब्रेवाल, रुमा लाल, शुक्ला बनर्जी, सारिका डोकानिया और काफी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।