आईआरसीटीसी के तरफ से टूर पैकेज के दो समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी
आसनसोल । आईआरसीटीसी के तरफ से दो समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है। एक नेपाल के लिए और दूसरा गंगटोक दार्जिलिंग के लिए। नेपाल के लिए यह सफर सात रात और 8 दिनों का होगा। यात्री एसी थ्री टियर में सफर कर सकेंगे। इस पैकेज का नाम आईआरसीटीसी समर स्पेशल नेपाल निरवाना रखा गया है। 23 जून को हावड़ा से सफर की शुरुआत होगी। इसकी कुल कीमत प्रति व्यक्ति 29195 रुपया होगी। इसमें ट्रेन के सफर के साथ-साथ डीलक्स लग्जरी होटल में ठहरना खाना और नेपाल में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी शामिल है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया की इस पूरे सफर में कोविड-19 नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आईआरसीटीसी की तरफ से जो दूसरा पैकेज बनाया गया है। वह दार्जिलिंग और गंगटोक के लिए है। यह सफर 5 रातें और 6 दिनों का होगा। इसकी शुरुआत सियालदह से 20 मई को होगी। इस सफर में भी यात्रियों को एसी थ्री टियर में यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस सफर के लिए प्रति व्यक्ति 20760 रुपया होगा। इसमें भी डीलक्स होटल में ठहरना और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण सम्मिलित होगा।