हीरापुर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ के पास आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन हीरापुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी हेड क्वार्टर अंशुमान साहा, डीसी ट्रैफिक आनंद राय, एसीपी ट्रैफिक देवनाथ दास, एसीपी प्रतीक राय, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, सीआई शिवनाथ पाल, ओसी विनय लायक, नारायण भुंईया सहित हीरापुर ट्रैफिक गार्ड के तमाम
अधिकारी और कर्मियों और रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर 32 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते डीसी हेड क्वार्टर अंशुमान शाह ने कहा कि रक्तदान को लेकर उनको ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है। सभी जानते हैं कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।खास करके गर्मी के इस समय में रक्त की काफी कमी हो जाती है। इसे देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महीने पुलिस विभाग की तरफ से इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे।