श्रमिक संगठनों को खदान से संबंधित बुकलेट और सारी जानकारी नहीं दी गई तो होगा आंदोलन
आसनसोल । सोमवार को आसनसोल चेलीडंगा स्थित एटक कार्यालय में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की एक बैठक हुई। जहां एटक से श्रमिक नेता आरसी सिंह, आईएनटीयूसी से आरपी शर्मा, एचएमएस से एसके पांडेय उपस्थित थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरसी सिंह ने कहा की जो नए सीएमडी आये हैं। वह श्रमिक संगठनों से कोई संवाद स्थापित करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले जो सीएमडी थे। उनके पूर्व कोलियरी प्रबंधन द्वारा श्रमिक संगठनों को हर एक खदान से संबंधित बुकलेट दिया जाता था। जिसमें खदान की हर छोटी से छोटी जानकारी रहती थी। जिससे श्रमिक संगठनों और खदान प्रबंधन के बीच पारदर्शिता बनी रहती थी। लेकिन बीते कुछ समय से यह बुकलेट देना बंद हो गया है, जिससे श्रमिक संगठनों को खदानों की गतिविधि को लेकर कुछ भी पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि नए एमडी ने अभी तक श्रमिक संगठनों से कोई संवाद स्थापित नहीं किया है। श्रमिक संगठन चाहते हैं कि उत्पादन से लेकर खदान में सुरक्षा ईसीएल को कैसे बचाया जाए। इन सभी मुद्दों पर श्रमिक संगठनों के साथ सीएमडी वार्तालाप करें। लेकिन सीएमडी के पास अभी तक ऐसा करने का समय नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि कोलियरी में उत्पादन नहीं हो रहा है, लेकिन जिस तरह से ईसीएल द्वारा पांच कोयला ब्लॉक को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की जा रही है। श्रमिक संगठन उसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब कोयला राष्ट्र का है तकनीक राष्ट्र की है तो उसे अदानी जैसे निजी हाथों में देने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आरसी सिंह ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि उत्पादन नहीं हो रहा है। आज भी हर एक बिजली उत्पादन केंद्र में 1 हफ्ते का कोयला स्टॉक में है। इसके बाद भी इस तरह से कोयला उद्योग के निजीकरण के कोशिश की वह मुखालफत कर रहे हैं। सीएमडी से मांग की कि खदानों के संबंध में सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें और उनसे बातचीत करे।