संगठन के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव की हुई बैठक
आसनसोल । संगठन के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को गुबली मोड़ साथित एक होटल के सभागार ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव की एक बैठक हुई। इस संदर्भ में संगठन के जनरल सेक्रेटरी पवन कुमार टंडन ने बताया कि सभा में कोल इंडिया के श्रमिकों की विधवाओं को मिलने वाले पेंशन की जटिलताओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पहले कोल इंडिया के कर्मचारियों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन की प्रक्रिया काफी जटिल थी। लेकिन संगठन द्वारा कोल इंडिया के पदाधिकारियों से लगातार बातचीत के बाद उनको आशा है कि इसी महीने से इस प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से किसी कर्मचारी को पेंशन मिलना शुरू होता है तब से लेकर उस कर्मचारी की मृत्यु होने तक एक ही पेंशन मिलता है। इस बारे में भी संगठन की तरफ से कोल इंडिया के पदाधिकारियों से बातचीत की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर इस संदर्भ में फैसला नहीं लिया गया तो आगामी 25 जुलाई को संगठन की तरफ से दिल्ली के जंतर मंतर में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। पवन कुमार टंडन ने बताया कि सात साल पहले बिलासपुर में इस संगठन की नींव रखी गई थी। इस साल पहली बार संगठन का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बैंगलोरू में भव्य तरीके से स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा जिसमें कर्नाटक के पुर्व मुख्य्मंत्री सदानंद गौडा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था कार्यरत और सेवा निवृत्त कर्मियों के लिए काम करता है।