विश्व में परचम लहराने के बाद अभिनव आसनसोल पहुंचा, जर्म जोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । विश्व में इतिहास रचने के बाद मंगलवार की सुबह अभिनव साव आसनसोल पहुंचा। जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव इतिहास रच दिया है। आसनसोल स्टेशन पर पहुंचने के पहले आसनसोल राइफल क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं उसके इलाके के लोग राष्ट्रीय ध्वज, गाजे बाजे के साथ तैयार थे। ट्रेन से उतरने के बाद अभिनव को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल के साथ सैकड़ो लोग मौके पर उपस्थित थे। अभिनव के स्वागत के लिए उनके परिजन भी काफी संख्या में पहुंचे थे। अभिनव साव के साथ उनके पिता रूपेश साव भी जर्मन गए थे। भव्य स्वागत देखकर वह भावुक हो गए। ज्ञात हो कि रूपेश साव अभिनव को महज बचपन से ही खेलकूद सीखाते थे। महज 6 वर्ष के उम्र से अभिनव राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। आसनसोल स्टेशन से गाजे-बाजे के साथ अभिनव को घर ले जाया गया। सनद रहे है कि आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ने इस बार फिर अपनी प्रतिभा से विश्व में अपना परचम लहराया। जर्मनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। महज 14 साल की उम्र में ऐसा कर अभिनव ने इतिहास रच दिया है। उसके इस प्रदर्शन से शिल्पांचलवासियों को गर्व है। वहीं दूसरी और अभिनव के घर पर उसे सम्मानित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिल्पांचल के लोग एवं शूटर प्रेमियों ने व्हाट्सएप, फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर अभिनव साव को बधाई दे रहे है।