आसनसोल के विकास को लेकर सचिन राय ने रखे अपने विचार
आसनसोल । आसनसोल के विकास को लेकर मंगलवार को आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी और फॉस्बेक्की के महासचिव सचिन राय से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि आसनसोल में विकास की गति प्रदान करने के लिए चार मुख्य मुद्दों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फॉस्बेक्की की तरफ से 4 बिंदुओं पर अनुरोध किया गया है उन्होंने बताया कि जिस तरह से आसनसोल में रोजाना ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए आसनसोल एसबी गोराई रोड रेल गेट और जीटी रोड पर दो फ्लाईओवर बनाने की सख्त जरूरत है। जिससे आसनसोल में ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने दामोदर पर एक ब्रिज बनाने की अपील की जिससे पश्चिम बर्दवान जिले के साथ बांकुड़ा और पुरुलिया का संपर्क आसानी से स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि बर्नपुर में जो हवाई अड्डा है वहां से बिहारी नाथ पहाड़ तक के इलाके को जोड़ने के लिए दामोदर पर एक ब्रिज की अत्यंत आवश्यकता है। तीसरे जिस विषय पर सचिन राय ने अपनी बात सामने रखी वह थी। मेडिकल कॉलेज की स्थापना। उन्होंने आसनसोल में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की अपील की। जिससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा मिले और उनको इलाज के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े। आखिर में उन्होंने आसनसोल में एक एजुकेशन हब बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वक्त आसनसोल में कोई रेजिडेंशियल स्कूल नहीं है। उन्होंने आसनसोल में एक उच्चस्तरीय रेजिडेंशियल स्कूल बनाने की अपील की। साथ ही ऐसे कोर्स शुरू करने का भी अनुरोध किया जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार मिलने में सहुलियत हो। उन्होंने कहा कि फॉस्बेक्की इसमें राज्य सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।