किशोर के गले से ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक निकाला गया स्टोन चिप्स
आसनसोल । कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर निवासी वसीम अकरम के 14 वर्षीय पुत्र कमर राजा कादरी बुधवार की सुबह सड़क के किनारे बैठा था। उसी दौरान एक तेज गति से कार उसके पास से गुजरी। कार के चक्का से छिटका एक स्टोन चिप्स तेज गति से उसके गले में आकर घुस गई। आप समझ सकते होंगे कि जिस प्रकार से बंदूक की गोली निकलती है। उसी प्रकार पत्थर या स्टोन चिप्स भी जब कार के चक्का से निकलता है। वहीं हाल करता है। कमर राजा कादरी के गले में स्टोन चिप्स घुस गया। उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिजिशियन डॉ. बीरेश्वर मंडल ने एक्स-रे से स्टोन चिप्स की जगह की जांच की और ऑपरेशन थियेटर में करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद गले से स्टोन चिप्स को निकाला। मरीज की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।