टिकट जांच अर्जन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आसनसोल के जाहिद अख्तर को किया गया पुरस्कृत
आसनसोल । आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सभागार में सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बीते 18 तारीख को एक विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान आसनसोल मंडल ने समूचे मंडल में टिकट जांच कर्मियों द्वारा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है, जिसमें एक अकेले दिन में 23.59 लाख अर्जित की गई है। इसे कमर्शियल विभाग में खुशी का माहौल देखा गया। वहीं आसनसोल के मोहम्मद जाहिद अख्तर उक्त दिन अकेले सर्वोच्च अर्जन करने वाले टिकट जांचकर्ता हैं, जिन्होंने उक्त दिन अकेले 1.5 लाख का अर्जन किया है। यह उत्कृष्ट कार्य-निष्पादन आसनसोल मंडल के वाणिज्य विभाग की ओर से उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर और भी टिकट चेकिंग स्टॉप भी शामिल थे। इसे लेकर कमर्शियल विभाग में चेकिंग के दौरान रेल का आमदनी और बढ़ाने के लिए काफी जोर दिया जा रहा है।