पुलिस ने नुकड़ नाटक के माध्यम से सेफ ड्राइव सेफ लाइफ जागरूकता अभियान चलाया
सालानपुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर सालानपुर थाना के तत्वावधान में कोलकाता के कोउ कोथा नाट्य समूह के साहयोग से रविवार थाना क्षेत्र के देन्दुआ, कल्यानेश्वरी, रूपनारायणपुर, सामडीह में सेफ ड्राइव सेफ लाइफ जागरूकता अभियान चलाया गया। क्षेत्र में जगह-जगह नुकड़ नाट्य कर नाट्य कलाकारों ने लोगों को सड़क पर चलने के सभी नियमों से अवगत कराते हुये सावधानी बरतने का सुझाव दिया। सावधानी न बरतने पर होने वाले दुर्घटनाओं को नाट्य के माध्यम से दिखा कर लोगों को सावधान रहने को कहा। सालानपुर पुलिस के सहियोग से कलाकारों ने नाट्य के माध्यम लोगों को सड़क नियम जैसे मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तमाल न करना, नशे में गाड़ी न चलना, सड़क पर चलते समय पूरी सावधानी बरतने की दृश्य को दिखा कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी इम्तजुल हक, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, देन्दुआ ग्राम पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता एंव कोउ कोथा नाट्य समूह से बास्वती मुखर्जी, सुसंत मुखर्जी, अरिंदम, सागर, प्रियंकर, सुबीर मौजुद रहे।