पांडवेश्वर के न्यू बिलपहाड़ी गांव में दो नवनिर्मित दुर्गा मंदिरों का किया गया उदघाटन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के न्यू बिलपहाड़ी गांव में दो नवनिर्मित दुर्गा मंदिरों का उदघाटन किया गया। पंडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बिलपहाड़ी गांव में ओपन माइंस के विस्तार के कारण गांव को नए स्थान पर बसाया गया। जिसका का नाम बदलकर न्यू बिलपहाड़ी कर दिया गया। कार्यक्रम में पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और ईसीएल पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार और जिला परिषद की मुख्य कृषि अधिकारी अनुभा चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे। पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार और जिला परिषद की मुख्य कृषि कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभ अवसर का उदघाटन किया। इस पावन अवसर पर विधायक ने कहा कि आज उस मंदिर के पुराने स्थान से सदियों पुरानी देवी के निवास स्थान को फिर से नए स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। यह हमेशा याद रखने का दिन है। मेरा इस बिलपहाड़ी गांव से एक आत्मीय संबंध है। इस गांव के लोग हमेशा मेरे साथ रहे हैं, इसलिए मुझे इस तरह का शुभ अवसर पाकर गर्व हो रहा है।