बर्नपुर में सेल आईएसपी का चला बुलडोजर
बर्नपुर । बर्नपुर सेल आईएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया गया। इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सेल आईएसपी द्वारा बर्नपुर के विभिन्न हिस्सों में अवैध निर्माण और कब्जा को लेकर नोटिस जारी किये जाने के बाद कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार की रात ही सेल आईसपी ने स्कोब गेट, अपर रोड, स्टेशन रोड में दर्जनों अवैध कब्जा हटाया। इससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि कंपनी की जमीन पर कब्जा कर ‘अवैध’ निर्माण और आवास का ‘कब्जा’ समेत विभिन्न मामलों में कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार 1200 क्वार्टरों पर अवैध कब्जा, 900 अवैध निर्माण हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले छह महीने में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।