नव के सुबह से मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आसनसोल। नए साल के पहले दिन आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के लोग विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और उन्होंने इस नए वर्ष में अपने और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए पूजा अर्चना की। आसनसोल स्थित मां घाघर बुड़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का हुजुम उमड़ा। यहां सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त नए साल के पहले दिन पूजा अर्चना करने पहुंचे यहां पर आम लोगों के अलावा राजनीतिक जगत के विशिष्ट लोग भी पहुंचे। भाजपा विधायक लक्ष्मण घोड़ुई भी यहां पूजा अर्चना करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर कालीबाड़ी में पूजा अर्चना करने के बाद वह यहां पर आए हैं। ताकि आसनसोल दुर्गापुर सहित इस जिले के सभी लोग सुख और समृद्धि के साथ रह सकें। बंगाल के सभी घरों में सुख और शांति हो इसी की प्रार्थना करते हुए आज उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। वही जब हमने मंदिर के पुरोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि आज सुबह 3:30 से ही मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो चुकी थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में आज भक्ति मंदिर में आए थे।