आसनसोल निगमायुक्त का पादौन्नति, मालदा के बने डीएम
आसनसोल । राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया। बीते दिनों पुरुलिया में प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फटकार मिलने पर पुरुलिया के जिला अधिकारी राहुल मजूमदार पर गाज गिरी। उन्हें डीएम से हटाकर आसनसोल नगरनिगम का आयुक्त और एडीडीए का सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। वहीं आसनसोल निगमायुक्त सह एडीडीए के सीईओ नितिन सिंघानिया को मालदा जिला का डीएम बनाया गया है। गौरतलब है कि उनके नेतृत्व में आसनसोल नगरनिगम और एडीडीए द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया गया।