बाराबनी में मेयर बिधान उपाध्याय ने किया श्मशान काली मंदिर का उदघाटन
बाराबनी । बाराबनी विधानसभा अंतर्गत गोरा डंगाल माझी पाड़ा स्थित बाराबनी ग्राम पंचायत समिति की ओर से निर्मित श्मशान काली मंदिर का गुरुवार को बाराबनी के विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय ने उदघाटन किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सिंह, पंचायत समिति अध्यक्षा माला बाउरी सहित स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। मंदिर के उदघाटन के दौरान पूजा अर्चना हवन किया गया। इसके साथ ही लागभग एक हजार श्रद्धालुओं के बीच भोग वितरण किया गया। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि यहां बहुत पहले से ही स्थानीय लोगों द्वारा एक श्मशान काली मंदिर के निर्माण का आग्रह किया जा रहा था। आज वह सपना पूरा हुआ। उन्होंने आशा जतायी कि मां काली का आशीर्वाद सब पर बना रहेगा और सब के जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहेगी।