बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से मेयर बिधान उपाध्याय को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सोमवार आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा गया। सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने गुरुद्वारा के समक्ष स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। इस संदर्भ में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी नगर निगम को इस कार्य के लिए कई बार अनुरोध किया गया है। लेकिन अभी तक गुरुद्वारा के सामने समुचित लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिधान उपाध्याय ने उनकी बातों को गौर से सुने और उनको आश्वासन दिया कि रथ उत्सव से पहले वहां लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी।पूरे मार्ग को रोशनी से सराबोर कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह के अलावा रामू सिंह, कश्मीरी सिंह, हरजिंदर सिंह, सलूजा राजा सिंह उपस्थित थे।