बारहवीं कक्षा की छात्रा ने मोबाइल न मिलने पर अपने मामा के घर पर आत्महत्या कर ली
जामुड़िया । जामुड़िया के नंदीग्राम में रविवार रात नंदी हायर सेकेंडरी स्कूल के बारहवीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्रा पियासा साहा फांसी लगा ली। जामुड़िया थाना की पुलिस ने सोमवार सुबह शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता प्रबीर कुमार साहा ने बताया कि वे पूर्वी बर्दवान जिले के बांकापासी गांव में रह रहे थे। बेटी को पढाई के लिए जामुड़िया के नंदीग्राम उसके मामा के घर रहकर नंदीग्राम स्कूल में पढ़ती थी। वह अपने मामा से एक मोबाइल फोन मांगी थी। मोबाइल फोन नहीं मिलने के कारण वह गुस्से में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जामुड़िया फुटबॉल मैदान के पास एक पेड़ से लटका शव बरामद
जामुड़िया । जमुरिया पुलिस ने सोमवार की सुबह जामुड़िया के महिषापुरा फुटबॉल मैदान के पास एक पेड़ से लटका शव को बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जामुड़िया के चांदीपुर निवासी बाबूलाल मुंडा का 26 वर्षीय पुत्र कंचन मुंडा लंबे समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित था। मानसिक तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।