भाजपा के पार्षद ने थामा तृणमूल का दामन
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में आसनसोल नगर निगम के 69 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद सुशांत मंडल ने टीएमसी का दामन थाम लिया। राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने सुशांत मंडल को टीएमसी का झंडा थमाकर तृणमूल में शामिल किया। इस मौके पर नगर निगम के घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद उत्पल सिंह, अर्जुन माजी, तृणमूल युवा नेता भानु बोस सहित टीएमसी के अन्य नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर सुशांत मंडल ने कहा की ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से विकास कार्य किए जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर उन्होंने टीएमसी का दामन थामने का फैसला लिया है। ताकि वह भी अपने वार्ड के लोगों के विकास के लिए काम कर सके। इसके साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का कोई भविष्य नहीं है। भाजपा अपनी ही गुटबाजी में खत्म हो जाएगी। मंत्री मलय घटक ने कहा कि भाजपा के और पार्षद तृणमूल में आने के लिए लाइन में है। उन्हें भी जल्द पार्टी में शामिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस के पास 91 पार्षद थे। बीते दिनों एक कांग्रेस और एक निर्दल के पार्षद तृणमूल में शमूल हुए थे। अब भाजपा के एक पार्षद के शामिल होने से तृणमूल के निगम में 94 पार्षद हो गए है। वहीं भाजपा के 7 में एक पार्षद के तृणमूल में जाने से भाजपा के 6 एवं कांग्रेस के 3 में 2 बचे है। इस संदर्भ में पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल के डर एवं उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं होने के कारण मजबूरी में वह भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ है।