कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 22 श्रावण की तैयारियों को लेकर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के चेंबर में बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के क्रीड़ा व सांस्कृतिक विभाग के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के चेंबर में गुरुवार कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के पुण्यतिथि यानी 22 श्रावण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। यहां आसनसोल नगर निगम के अधिकारी कल्लोल राय, तापस कर्मकार, नीलोत्पल सरकार, मधुमिता जमीदार, ननी गोपाल घोष, प्रशांत भट्टाचार्या, सुदीप्त राय, अभिनव मुखर्जी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि रवींद्र भवन में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि के उपलक्ष पर 8 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां कवि गुरु को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मौके पर एक प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही विशिष्ट कलाकारों द्वारा संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार सुबह विद्यासागर की पुण्यतिथि का पालन किया जाएगा। इसके अलावा आगामी 31 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद की जयंती पालन किया जाएगा। इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।