सेल आइएसपी ने लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैम्प
कुल्टी । कुल्टी अंतर्गत राधानगर स्थित श्री गणिनाथ आश्रम में सीएसआर के पहल पर सेल आइएसपी के तरफ से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें 104 मरीजों ने जांच कराकर नि:शुल्क दवाईयां प्राप्त किया। कोरोना काल के बाद काफी दिनों बाद मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसका लाभ सभी लोगों ने उठाया। सेल से आए मेडिकल टीम में डॉ. अबुल साहब और डॉ. एस किस्कू के अलावा निरंजन किस्कू, रंजु देवी, महुआ आचार्जी, गगन मंडल , प्रदीप हेंब्रम और गणेश मंडल ने सेवा प्रदान किया। विदित हो की सेल के सहयोग से आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ट्रस्ट बीते तीन वर्षो से नि:शुल्क स्वास्थय शिविर लगाते आए हैं। संस्था के तरफ से अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, संरक्षक भोला प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, युवासंघ अध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, चंदा साव, पवन साव, सुनील साव, प्रकाश गुप्ता, रीना साव, प्रिया केवडा और सोमा सरकार उपस्थित होकर सेवा प्रदान किया।