पैसा जमा करने के बाद भी कुल्टी के लोगों को नहीं मिल रहा पानी का कनेक्शन
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के 61 नंबर वार्ड इलाके में पीने के पानी के पाइप लाईन का कनेक्शन देने के बाद निगम अधिकारी रास्ते को टूटी हुई अवस्था में ही छोड़ कर चले गये। प्रिया कॉलानी के रहने वाले शिक्षक दिलीप गुप्ता ने पत्र के माध्यम से निगम को कई बार इस विषय में जानकारी दी। हालांकि कुल्टी बोरो कार्यालय द्वारा इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि पीने के पानी का घर घर कनेक्शन देने के नाम पर आसनसोल नगर निगम ने कुल्टी के लोगों से 3000 हजार रुपये लिए थे। उसके बाद सभी के घरों में पीने के पानी का कनेक्शन देने का काम शुरू किया। दिलीप गुप्ता ने कहा
कि उन्होंने आसनसोल निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय में पिछले वर्ष ही पीने के पानी के लिये कनेक्शन का पैसा जमा कराया था लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं लगा। इनका कहना है कि निगम के अधिकारी कॉन्ट्रेक्ट को लेकर आते है और घर के सामने से एक काले रंग की पाइप बिछाने के लिये मट्टी काट कर पाईप लगाकर चले जाते है मगर कई महीने बीत जाने के बाद भी उनके घर के सामने का रास्ता आज भी टूटा हुआ ही है। वहीं आज तक घर में कनेक्शन भी नहीं लगा। बारिश में रास्ते का इतना बुरा हाल हो जाता है, की स्थानीय बाशिंदे खुद ही रास्ते की मरम्मत करवाने को विवश है। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा ट्रेड
यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा निगम के अधिकारी और तत्कालीन निगम चलाने वाले तृणमूल कांग्रेस ने पीने के पानी के पाइप लाइन के कार्य में कई तरह की अनियमितताएं की है। वर्ष 2020 के शुरुआती महीनों में पानी के कनेक्शन के लिये जिन लोगों ने जो रुपये जमा किये थे उनके घरों में आज तक पानी का कनेक्शन नहीं लगा है। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है। पाइप बिछाते समय जिस रास्ते को काट कर पाइप लगाया जाता है उसे फिर पहले की तरह बनाकर जाने का नियम है। लेकिन न तो लोगों को पानी का कनेक्शन मिला जबकि रास्ते को काट दिया गया । लोगों का आरोप है कि आसनसोल निगम प्रसाशन कुंभकर्णी नींद में है। उन्हें जनता की गुहार सुनाई नहीं दे रही है।