चलती कार का टायर पंचर, कार अनियंत्रित होकर चढ़ी डिवाइडर पर
अंडाल । तेज गति से चलती कार का चक्का पंचर होने पर कार चालक अपना नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा। एक कार बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। दरअसल यह कार आसनसोल से दुर्गापुर की ओर जा ही रही थी। उसी दौरान अंडाल मोड़ के समीप अचानक कार के सामने का दोनों चक्का पंचर हो गया
जिसके कारण वाहन तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि इस घटना के दौरान कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की खबर मिलते ही अंडाल थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया।