ट्रेन में डकैती करने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । अंडाल जीआरपी के जवानों ने अंडाल स्टेशन पर अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन परिसर पर अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर चलती ट्रेन में डकैती करने की प्लानिंग कर रहे पांच आरोपित अजय डोम, सागर डोम, शिवा डोम, आकाश डोम तथा अमन डोम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, रॉड, भुजाली, चेन आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने आरोपी सागर डोम तथा शिवा डोम की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले1 कर दिया। अन्य तीन आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की देर रात स्टेशन परिसर पर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जीआरपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इकट्ठे होकर ट्रेन में डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने मौजूदा पांच लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।