डकैती की साजिश रचते पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा
आसनसोल । हीरापुर थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर बर्नपुर में अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे चार आरोपित आयुष श्रीवास्तव, सूरज साव, रवि साव तथा कृष्णा साव को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, रॉड, भुजाली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में इकट्ठे होकर डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा चार लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।
छापामारी में अवैध कोयला सहित पुलिस ने एक को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल। बीते शुक्रवार की रात सलानपुर थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध कोयला समेत शंभुनाथ लौ नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा। उक्त वाहन में लदे कोयलों को जब्त कर उस आरोपित को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की चार दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन पर लदी कोयला एनएच दो के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन समेत एक व्यक्ति को धर दबोचा।
रानीगंज में डकैती की योजना बना रहे दो गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज इलाके में अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे दो आरोपित मोहम्मद इमरान तथा मोहम्मद सोनू धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से बंदूक, गोली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शनिवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
डकैती योजना बनाने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने बीते 25 अगस्त को कुछ लोगों द्वारा रानीगंज इलाके में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी सफ्फुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया। उसे शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापेमारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।