बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था हथियारों का जखीरा, चार अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया । सदर थाना पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अन्तर्राज्यीय तस्कर भारी मात्रा में हथियार लेकर बंगाल जा रहे हैं। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने जीरो माइल पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रुकवाकर जांच की तो उसमें चार अन्तर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा गया। इन तस्करों के पास से मुंगेर मेड 6 ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन लोडेड मैग्जीन, 75 कारतूस बरामद किया गया। पूर्णिया के एसपी दयाशंकर ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ये चारों अन्तर्राज्यीय तस्कर मुंगेर के रहने वाले हैं। ये बंगाल, यूपी समेत बिहार के कई जिलों में हथियारों की सप्लाई करते थे। एसपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि इनके टीम के सदस्यों द्वारा बड़े हथियारो की भी सप्लाई होती थी। इससे पहले भी येलोग जेल जा चुके हैं।