चरणबद्ध तरीके से आपदा मित्र का दिया जा रहा प्रशिक्षण तमजीत चक्रवर्ती
आसनसोल । आपदा प्रबंधन तथा सिविल डिफेंस विभाग की तरफ से बुधवार युवकों को प्रशिक्षित किया गया। इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन और सिविल डिफेंस विभाग के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट तमजीत चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं ने सिविल डिफेंस का कोर्स किया है। उनको आपदा मित्र का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि है कि नौकरी नहीं है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री चाहती हैं कि जब भी समाज में कोई आपदा आए तो प्रदेश के युवा इसे लड़ने के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला में 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोजाना 12 घंटों का प्रशिक्षण होता है और यह प्रशिक्षण 12 दिन चलता है। उन्होंने कहा कि यह कोई नौकरी नहीं है। लेकिन जब भी कहीं कोई आपदा आती है। यह युवा वहां पर जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां युवाओं को दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग लगने की स्थिति में कैसे निपटा जाए उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा और भी विभिन्न तरह की आपदाओं के आने पर क्या करना चाहिए और किस तरह से करना चाहिए। उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रायजिंग लैपलिंग सहित धंसान प्रभावित इलाकों में किस तरह से राहत कार्य चलाया जाए। उसकी भी ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं मुसीबत में फंसे लोगों के उपचार का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गोताखोरी विशेषज्ञों द्वारा की जाती है। उसके प्रशिक्षण की पद्धति अलग होती है। उसके लिए अलग से लाइसेंस लेना पड़ता है। इसलिए उसका प्रशिक्षण मैथन में अलग से किया जाता है।