रानीगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मोटरसाइकिल चोर को दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
रानीगंज । कोलियरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी से रानीगंज थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रानीगंज थाना के विशाल क्षेत्र में सीसीटीवी लगे हैं और उन सीसीटीवी की निगरानी से पुलिस को कई मामलों में सफलता भी मिली है। इस बार मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी से जांच से रानीगंज थाना को सफलता मिली। रानीगंज छह अप्रैल की घटना के बारे में पता चला है। उमेश चौधरी नाम का युवक थाना के पीएन मलिया रोड क्षेत्र के कालीतला के पास खरीदारी करने के बाद मोटरसाइकिल घर के बाहर छोड़कर घर में घुस गया और पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। उन्होंने मामले के बारे में काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर आखिरकार रानीगंज थाना का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने घटना की जांच की और विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गिरजा पाड़ा निवासी बादशा खान को सीसीटीवी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में लाया गया, न्यायाधीश ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इंस्पेक्टर सुदीप दासगुप्ता, दो अधिकारी हिमाद्री शेखर बर्मन और इमदादुल हक के नेतृत्व में पीसी पार्टी ने पीसी पार्टी टीम का उपयोग करते हुए युवक से पूछताछ की और चोरी की मोटरसाइकिल को उसके घर के बगल के इलाके से बरामद करने में कामयाबी हासिल की।