भारत गौरव ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी
आसनसोल । भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का एक मिनी रत्न उद्यम है। कोलकाता से पहली बार देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी रियायत प्रदान कर रहा है। यह पर्यटक ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी जो कि कोलकाता, बर्दवान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे कि उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वमित्री स्टैचू ऑफ यूनिटी द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा श्री द्वारिकाधीश मंदिर सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन तथा नासिक में श्री त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर दर्शन कराते हुए। 31 मई को वापस लौटेगी । आसनसोल के यात्री बर्दवान से ट्रेन में सफर की शुरुआत कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु इस बार यात्रा शुल्क में नए फेरबदल किए गए हैं। भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार तीन श्रेणियां रखी गई हैं। जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी इस का शुल्क 20060 रुपया प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी जिसमें 3 एसी क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क 31800 रुपया प्रति व्यक्ति है। इसके साथ ही कंफर्ट टु एसी का शुल्क प्रति व्यक्ति 41600 रुपया रखा गया है। इस शुल्क में भोजन तथा परिवहन भी सम्मिलित है। श्रेणियों के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध होगी और सभी यात्रियों को सुबह दोपहर और रात का भोजन सुबह शाम की चाय और प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी उपलब्ध कराई जाएगी। सब भोजन शाकाहारी होगा। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था की गई है। कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी और टुर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। इस बार यात्रा के दौरान एक चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे जो किसी भी यात्री के बीमार होने पर तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराएंगे।