बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनायी गई
आसनसोल । बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर शुक्रवार आसनसोल नगर निगम की ओर से काली पहाड़ी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद ज्योति शंकर कर्मकार, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कमेटी के अध्यक्ष संजय बाउरी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं पास में ही स्थित सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को कभी बुला नहीं जा सकता। यह उन्हीं की सोच थी कि आज हमें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला है, जिसमें सभी धर्मों वर्गों जातियों के लोगों को समान अधिकार मिला है। विशेषकर वंचित वर्ग के लोगों को वह सारे अधिकार मिले हैं जिनसे उनको सदियों तक वंचित रखा गया था। उन्होंने आज की नई पीढ़ी से बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया। केंद्र की वर्तमान सरकार उनके द्वारा रची गई संविधान को बदलना चाह रही है। उसे कभी करने नहीं दिया जाएगा। मरणोपरांत उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया।