बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वा जयंती मनाई गई
आसनसोल। भारत के संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गुरुवार आसनसोल रेलवे डिवीजन के एससी एसटी एसोसिएशन कार्यालय परिसर में ऑल इंडिया रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा सहित रेलवे के पदाधिकारी और एससी एसटी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आधुनिक भारत की रचना में उनके योगदान को याद किया। मौके पर परमानंद शर्मा ने कहा कि आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की थी जिसके माध्यम से भारत देश में रहने वाले सभी को समान अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया था। उन्होंने कहा कि अगर एक शक्तिशाली समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है तो शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि बिना शिक्षा के कोई भी आंदोलन सार्थक रूप नहीं ले सकता। इसलिए उन्होंने सभी से शिक्षा पर खास जोर देने का आह्वान किया। मौके पर एडीआरएम एमके मीणा, एसोसिएशन के डिविजनल अध्यक्ष वाई के आर्या, सचिव पीसी मुर्मू, ब्रांच 1 के अध्यक्ष एन बी आदर्श, सचिव मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।