आज का पंचांग 20 अप्रैल 2023: वैशाख अमावस्या पर पहला सूर्य ग्रहण, जान लें शुभ समय, अशुभ मुहूर्त, राहुकाल
दिल्ली । आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, विष्कुंभ योग, अश्विनी नक्षत्र और गुरुवार दिन है. आज वैशाख अमावस्या के दिन साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. आज वैशाख अमावस्या को स्नान-दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
आज का पंचांग 20 अप्रैल 2023: आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, विष्कुंभ योग, अश्विनी नक्षत्र और गुरुवार दिन है. आज वैशाख अमावस्या के दिन साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है. इसका सूतक काल मान्य नहीं है. यह सूर्य ग्रहण सुबह से दोपहर तक है. सूर्य ग्रहण के समय में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें और नुकीली वस्तुओं से दूर रहें. ग्रहण के दौरान सोना और खाना मना है. इस दौरान सूर्य देव या फिर अपने इष्ट देव के मंत्र का जाप कर सकते हैं. आज वैशाख अमावस्या को स्नान-दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. पितरों की पूजा करते हैं, उनको जल से तर्पण देते हैं. इससे पितर प्रसन्न होतेहैं और पितृ दोष मिटता है. अमावस्या को दूध और जल से पीपल या बरगद के पेड़ की जड़ को सींचना चाहिए और शाम के समय दीपक जलाना चाहिए. इससे देवता प्रसन्न होते हैं. इन दोनों पेड़ों को देव वृक्ष कहते हैं.वैशाख अमावस्या पर दक्षिण भारत में आज शनि जयंती मनाई जाती है. शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और भोग लगाते हैं. शनि चालीसा और शनि कवच का पाठ करने से दुख दूर होते हैं. गुरुवार व्रत और पूजा से दांपत्य जीवन सुखमय होता है. अविवाहित लोगों के विवाह का योग बनता है. कार्यों में सफलता मिलती है, उच्च शिक्षा में सफलता मिलती है. आज के दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. आज पूजा पाठ आप सूर्य ग्रहण के प्रारंभ से पहले कर सकते हैं. गुरुवार को पीले रंग की वस्तुओं का दान अच्छा माना जाता है, इसमें आप चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, पीतल, केसर, पीला चंदन आदि का दान कर सकते हैं. इससे गुरु का दोष दूर होता है. आज के पंचांग से जानते हैं नक्षत्र, सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, अशुभ समय, राहुकाल आदि.
20 अप्रैल 2023 का पंचांग आज की तिथि – वैशाख अमावस्या अमावस्याआज का नक्षत्र – अश्विनीआज का करण – नागआज का पक्ष – कृष्णआज का योग – विष्कुंभआज का वार – गुरुवारआज का दिशाशूल – दक्षिण
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 06:15:00 AMसूर्यास्त – 07:02:00 PMचन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहींचन्द्रास्त – 19:07:59चन्द्र राशि– मेष
हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 12:58:25मास अमांत – चैत्रमास पूर्णिमांत – वैशाखशुभ समय – 11:54:24 से 12:46:18 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 10:10:37 से 11:02:31 तक, 15:21:59 से 16:13:53 तककुलिक– 10:10:37 से 11:02:31 तककंटक– 15:21:59 से 16:13:53 तकराहु काल– 14:14 से 15:50 तककालवेला/अर्द्धयाम– 17:05:46 से 17:57:40 तकयमघण्ट– 06:43:02 से 07:34:56 तकयमगण्ड– 05:51:09 से 07:28:27 तकगुलिक काल– 09:27 से 11:02 तक