अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
24 अप्रैल
अपने उपकारी पर उपकार करना अच्छा है। परंतु अपकारी (अनिष्ट करने वाले) का भी भला करने की भावना महानता का लक्षण है।
आचार्य महाश्रमण।