कॉलेजों, पंचायतों और नगर निगम कार्यालयों में वाईफाई संविदा लगाने की अपील – जितेन्द्र तिवारी
कोलकाता । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सोमवार पश्चिम बंगाल के टेलीकॉम कार्यालय की सीजीएम मधु अरोड़ा से मिले। मुलाकात के दौरान जितेंद्र तिवारी ने कुछ अहम बातों की तरफ मधु अरोड़ा का ध्यान आकर्षित किया। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज टेलीकम्युनिकेशन का दौर है। यहां पर हमेशा इंटरनेट के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर जितेंद्र तिवारी ने मधु अरोड़ा से सभी कॉलेजों, पंचायतों और नगर निगम कार्यालयों में वाईफाई संविदा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को जो 232 करोड रुपए का फंड दिया गया है। उसका उपयोग किया जाए।