घर के छप्पर में लगी आग से सारा सामान जलकर राख
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के काल्या ग्राम पंचायत के काल्या बाउरी पाड़ा में गोविंद सोरेन नाम के व्यक्ति के छप्पर के घर में आग लगने से घर में रखा चावल का भूसा, घरेलू सामान, कपड़े और घर में रखा कुछ रुपया जल कर राख हो गया। रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी बुलाई गई। स्थानीय लोगों और दमकल की कोशिशों से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दमकल विभाग का शुरूआती अनुमान यह है कि आग शर्ट सर्किट से लगी है।