प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम का वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए आनंद पारीक
आसनसोल। पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व कोषाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी व व्यवसायी आनंद पारीक को पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच की नई कमेटी में प्रांतीय राजनीतिक चेतना फोरम का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित अग्रवाल (इस्लामपुर)ने राजनीतिक चेतना फोरम का गठन किया है। जिसके अंतर्गत खुशबू मित्तल (पार्षद सिलीगुड़ी) को इस कमेटी का चेयरमैन तथा आनंद पारीक को इस कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया। वहीं दूसरी ओर इस कमेटी में युवा संजय अग्रवाल एवं युवा राकेश माधौगरिया को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर दक्षिण बंगाल की सभी शाखाओं ने आनंद पारीक के वाइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी में रह चुके आनंद पारीक ने लंबे समय से मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। शिल्पांचल के राजनीतिक स्तर में अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा उनकी छवि अच्छी मानी जाती है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपना सफल कार्यकाल पूरा किया है। आशा है कि इस शिल्पांचल में युवा राजनीतिक चेतना फोरम का गठन होने से युवा साथियों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं साथ जोड़ने का एक अच्छा अवसर बनेगा। इस अवसर पर आसनसोल मारवाड़ी समाज के जगदीश प्रसाद केडिया, अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, युवा मंच के अभिषेक केडिया, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया, सचिव दीपक तोदी आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।