सीतारामपुर की रुपा त्रिवेदी ने अपने पेंटिंग को भेजकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत लोको सीतारामपुर स्थित श्रीराम जानकी शिव मंदिर की रुपा त्रिवेदी (रुपश्री आर्ट एण्ड क्राफ्ट) को मोदीजी के मन की बात के सौ एपिसोड के अंतर्गत आयोजित नेशनल आर्ट अकादमी कार्यक्रम के तहत एक जन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एमएआई के द्वारा नेशनल आर्ट प्रतियोगिता में रुपा त्रिवेदी ने अपने पेंटिंग को भेजकर प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रुपा त्रिवेदी को पीएमओ कार्यालय से अच्छे आर्ट हस्तकला पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया था। इस से पहले भी रुपा त्रिवेदी को पीएमओ द्वारा तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। विदित हो कि रुपा त्रिवेदी के पिताजी मशहूर स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ. सदाशिव त्रिवेदी है। रुपा त्रिवेदी एनडी राष्ट्रीय विद्यालय में शिक्षिका भी है। बाकी समय पेंटिंग में ध्यान लगाती हैं। पुरस्कार प्राप्ति के बाद रुपा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को काफी अच्छी राशि देकर लोगों ने खरीदना शुरू कर दिया। इसी संदर्भ में निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय जो समाज सेवी है और रुपा त्रिवेदी के करीबी माने जाने वाले है, रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें जाने माने पत्रकारों को आमंत्रित कर उन्हें पुष्पगुच्छ और मिष्ठान का पैकेट भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद रुपा त्रिवेदी और उनके पिताजी द्वारा बेटी के इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर पत्रकारों को बताया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने किया। डॉ. सदाशिव त्रिवेदी ने कहा बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर मुझे गर्व व खुशी है, यह सच्ची लगन और निष्ठा का सकारात्मक परिणाम है।
रुपा बिटिया एक शिक्षिका के अलावा एक कवियत्री भी है और अच्छी कविताओं की रचना करती है। अगर सच्ची लगन से कोई भी कार्य किया जाय तो अवश्य सफलता की प्राप्ति होगी। वही रुपा की मां किरण देवी ने कहा हम सभी के लिए खुशी का क्षण है। हमारी बिटिया रुपश्री आर्ट एण्ड एकेडमी के नाम से गरीब बच्चों को नि:शुल्क पेंटिंग की ट्रेनिंग भी देती है।
मैं गर्व महसूस करती हुं की रुपा हमारी बेटी है। रुपा ने कहा यह प्रेरणा भाई रोशन त्रिवेदी से मिला। वो भी एक अच्छे कलाकार है। रोशन त्रिवेदी ने कहा मेरी बहन की उपलब्धि से वह काफी खुश है। उन्हे खुशी है कि मुझसे प्रेरित होकर मेरी बहन एक अच्छी कलाकार बन पायी है। वहीं ग्राम के पुरोहीत गणेश मिश्रा ने कहा रूपा बिटिया हमारे क्षेत्र ही नहीं भारत का नाम रोशन किया है। निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने बताया यही उपलब्धि से रुपा ने सीतारामपुर ही नहीं जिला व समाज को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर गणेश मिश्रा, डॉ सदाशिव त्रिवेदी, किरण त्रिवेदी,अभिज्ञान आनंद शर्मा, श्रुति विश्वकर्मा, कोमल कुमारी, दिनबंधु गुप्ता उपस्थित थे।