भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया शर्बत वितरण
बर्नपुर । बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने शिल्पांचलवासियों को भारी परेशानियों में डाल रखा है। जहां हर कोई इस गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है, वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थान के साथ राजनीति से जुड़े लोग भी विभिन्न तरह के शिविर लगाकर कहीं शर्बत तो कहीं शीतल पेय वितरण कर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने का प्रयास कर रहे है। इसी तरह आवर फ्रेंड्स सोशल एंड वेलफेयर कमीटी की और से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरतोरिया मुख्य सड़क पर रविवार को शीतल शर्बत व चना-बताशा वितरण कर राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास किया। जहां विभिन्न राजनीति दल के प्रतिनिधि के साथ इलाके के समाज सेवी मौजूद रहे। इस आयोजन में अशोक गुप्ता, राजू सिंह, पप्पू यादव, बुलु चक्रवर्ती, लालटू चक्रवर्ती, नन्हे श्रीवास्तव, लालू पंडित, सुनील चौधरी, डब्लू सिन्हा, एसएस चौधरी आदि समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। लगभग 5 हजार लोगों के बीच शर्बत वितरण करते हुए आयोजकों ने बताया कि प्रतिवर्ष उनकी संस्था गर्मी को केंद्र कर राहगीरों को कुछ हद तक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर लगाती है। शिविर में मुख्य रूप से ग्रीन आसनसोल क्लीन आसनसोल के तहत कागज से बने ग्लास में शर्बत वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को मदद पहुंचाने के साथ पर्यावरण की रक्षा करना भी है। इस लिए प्लास्टिक या थर्माकोल के ग्लास या बाटी के बजाय कागज के ग्लास व बाटी में चना व शर्बत वितरण किया। जरूरत पड़ी तो आगामी दिनों में फिर से ऐसा आयोजन किया जाएगा और लोगों को गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास संस्था के सदस्य करेंगे।