Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आज का पंचांग 9 मई 2023: पीड़ा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, करें हनुमान जी की पूजा, जानें, शुभ अशुभ समय और राहुकाल

दिल्ली । मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और बजरंगबली के भक्त इनकी पूजा-आराधना करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते. साथ ही आज ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि है. सिद्धि योग, मूल नक्षत्र, चंद्र राशि धनु है. श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की आज के दिन जो कोई भी व्यक्ति व्रत रखकर पूजा-पाठ करता है, उससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं. पवन पुत्र हनुमान अपने भक्तों की सभी पीड़ाएं दूर कर देते हैं. संकट मोचक नाम से पुकारे जाने वाले बजरंगबली की पूजा यदि आप नियमानुसार करें तो आपको कई लाभ हो सकते हैं.पहली बार मंगलवार व्रत रख रहे हैं तो सुबह तड़के उठकर स्नान करें. साफ लाल रंग का वस्त्र धारण करें. हाथ में शुद्ध जल लेकर हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष व्रत का संकल्प करें. अपने पूजा स्थल पर श्री राम, माता सीता और हनुमान जी की तस्वीर स्थापित करें. दीपक, धूप, अगरबत्ती जलाएं. लाल फूल और सिंदूर अर्पित करें. अब हनुमान चालीसा का पाठ करें. गुड़ और चने से तैयार प्रसाद चढ़ाएं. अंत में आरती करके सभी देवी-देवताओं को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लें. आप यह पूजा सुबह-शाम कर सकते हैं. यदि आप नियमित रूप से मंगलवार का व्रत रखते हैं तो कुंडली में कमजोर मंगल और शनि ग्रह मजबूत होते हैं. सुख-समृद्धि पाने के लिए आप मंगलवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. कष्ट, दुख-दर्द दूर करने के लिए आप आज के दिन ‘हं हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें.

9 मई 2023 का पंचांग आज की तिथि – ज्येष्ठ कृष्णपक्ष चतुर्थीआज का करण – बलवआज का नक्षत्र – मूलआज का योग – सिद्धिआज का पक्ष – कृष्णआज का वार – मंगलवारआज का दिशाशूल –उत्तर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 06:01:00 AMसूर्यास्त – 07:10:00 PMचन्द्रोदय – 23:07:00चन्द्रास्त – 08:13:59चन्द्र राशि– धनु

हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1945 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2080दिन काल – 13:26:20मास अमांत – वैशाखमास पूर्णिमांत – ज्येष्ठशुभ समय – 11:50:51 से 12:44:37 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 08:15:50 से 09:09:35 तककुलिक– 13:38:22 से 14:32:07 तककंटक– 06:28:19 से 07:22:04 तकराहु काल– 15:53 to 17:31कालवेला/अर्द्धयाम– 08:15:50 से 09:09:35 तकयमघण्ट– 10:03:20 से 10:57:06 तकयमगण्ड– 08:56:09 से 10:36:56 तकगुलिक काल– 12:36 to 14:14

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *