बर्नपुर में विभिन्न संगठनों ने मनाया विश्व कविगुरु रवींद्र नाथ ठाकुर की जयंती
बर्नपुर । विश्व कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के 163वीं जयंती के अवसर पर बर्नपुर में विभिन्न संस्थाओं की ओर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बर्नपुर उत्सव सोसाइटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बर्नपुर बस स्टैंड से शुरू होकर हीरापुर थाना, बारी मैदान, स्टेशन रोड सहित अन्य क्षेत्रों की परिक्रमा कर भारती भवन पहुंच समाप्त हुई। वहीं भारती भवन के समक्ष गीत, नृत्य का आयोजन कर वहां स्थापित कविगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान रैली में फूलों से सजे वाहन में कविगुरु के चित्र को रखा गया था। वहीं छात्राओं ने रवींद्र संगीत पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रूद्र, कहकशा रियाज(खुशबू), अमित सेन, अभिक गोस्वामी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राएं शामिल थी।