महाराणा प्रताप की जयंती मनाया गया
आसनसोल। आसनसोल के मां घाघरबुरी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज युवा की ओर से भारत मां के वीर संतान महाराणा प्रताप की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर सिर्फ क्षत्रिय समाज के लोग बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शिरकत की और भारतीय इतिहास में महाराणा प्रताप के योगदान को याद किया। इस बारे में संगठन से जुड़े जितेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय थे लेकिन उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की। वह हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते थे। यही वजह है कि हर साल महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर यहां समाज के हर वर्ग के लोग आते हैं। उनको याद करते हैं वही एक और सदस्य शनि सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिस तरह से अपनी आजादी के लिए संघर्ष किया। वह आज के युवाओं को जानना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों का यही उद्देश्य है कि महाराणा प्रताप के योगदान को आज के युवाओं तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि पहले समाज के लोग किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से एक साथ जुटते थे। जैसे चैता, अष्टजाम के माध्यम से एक साथ मिलते थे। समाज के विकास पर चर्चा करते थे। यह परंपरा दिन पर दिन लुप्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोग एक जुट होते है। समाज के विकास पर चर्चा होती है।कार्यक्रम में पवन सिंह, राधा गोविंद सिंह, विजय सिंह सिसोदिया, पप्पू सिंह, नवीन चंद्र सिंह, संतोष सिंह, गुड्डू सिंह, गोपाल सिंह, राजन सिंह, अनु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।