समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से नौवां दिन जल सेवा
आसनसोल। शरीर से पानी निकाल देने वाली इस जेठ महीने की गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक छोटा सा संकल्प पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्ण प्रसाद ने लिया है। लगातार नौवां दिन कृष्णा प्रसाद जी के सौजन्य से कल्ला बाईपास मोड में हजारों लोगों को शीतल पेयजल एवं मीठे ठंडे शरबत वितरित किए गए। इस मौके परविजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, बिनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, संतोष ठाकुर, किरण बाउरी, रणधीर पासवान, राज बाबू साव, राजू यादव सहित आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाया निभा रहे हैं।