Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सामाजिक, धार्मिक और शिक्षा पर 4 को होगा भव्य एतिहासिक कार्यक्रम

आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने कल्ला बाईपास स्थित अपने आवास के पास एक कार्यक्रम में एक भव्य एतिहासिक कार्यों की घोषणा की। मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को इसी जगह पर सामाजिक, धार्मिक एवं शिक्षा पर भव्य एतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के कारण जिला अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है। उस कमी को पूरा करने के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। साथ ही साथ एक मेडिकल जांच शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा नेत्र, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में उनका लक्ष्य है कि 500 यूनिट रक्त संग्रह किया जाए जो रक्त आसनसोल, दुर्गापुर और बांकुड़ा आदि इलाकों के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से रक्त दाताओं में काफी उत्साह है और अब तक लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने रक्तदान करने की इच्छा प्रकट की है। उनका कहना है कि जिस तरह से महिलाओं की भागीदारी दिख रही है उससे उनको पूरा विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से उनका लक्ष्य जरूर पूरा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस मौके पर नि:शुल्क नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। जहां विशेषज्ञ लोगों की आंखों और स्वास्थ्य की जांच करेंगे। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि यह शिविर 4 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसके बाद शाम को इस्कॉन मंदिर की भजन मंडली आएगा जो जागरण में भक्तों अपने भजन से श्रद्धालुओं को अपना भजन सुनाएंगे। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। कृष्णा प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन के जरिए सिर्फ आसनसोल ही नहीं दक्षिण बंगाल के लोगों से आग्रह किया कि वह इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने 4 जून को अवश्य आए। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि शिल्पांचल में कुछ ऐसे कार्य हो जिससे इस क्षेत्र का डंका पूरे हिंदुस्तान में बजे। इसके साथ ही उन्होंने बताया की आसनसोल में बागेश्वर धाम मंदिर की नींव दिसंबर में डाली जाएगी। जिसका शिलान्यास धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 दिन श्रीमद् भागवत कथा राम कथा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा, जिसमें 10 हजार स्वेच्छा सेवक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जिनमें 4 हजार महिलाएं और 6 हजार पुरुष स्वेच्छा सेवक होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 15 लाख लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद रोजगार आदि क्षेत्रों में भी वह समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आसनसोल में एक बहुत बड़ा स्टेडियम बनेगा और आसनसोल सहित इस पूरे क्षेत्र में खेलकूद में जो प्रतिभाएं हैं उन प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। उनको हर संभव सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि आगे चलकर अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन कर सकें। इसके साथ ही इस जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी उन्होंने कुछ योजना को बहुत जल्द शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि पूरे पश्चिम बंगाल में कुल 21 लाख पौधा लगाए जाएंगे। ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि इन दिनों छोटे छोटे पक्षी अब दिखते नहीं है, जिसकी एकमात्र वजह वृक्षों का न होना है।   इसलिए 4 तारीख से ही इस अभियान की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि 5 मई को एतिहासिक कलश यात्रा के दौरान ही उन्होंने इस कार्य का संकल्प लिया था। इसके लिए उन्होंने पूरे प्रदेश में टीम भी बनाई गई है जो पूरे प्रदेश में 5 तारीख से एकसाथ इस अभियान को शुरू करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक बच्ची ने भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा के गीत पर सभी लोग नाचने झूमने लगे। इस मौके पर प्रदीप सरकार, अशोक पात्र, पार्थ गांगुली, विजय प्रकाश, शनि प्रसाद, राजीव कुशवाहा, अमूल दास, विनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, शैलेश प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *