मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से रानीगंज में लगाया गया रक्तदान शिविर
रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन और जागरण नामक सामाजिक संस्था की ओर से रानीगंज शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित इस शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा मूलक कार्यों की प्रशंसा की। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष स्वीटी लाहोरिया ने बताया कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन पांच अलग-अलग प्रोजेक्ट पर कार्य करती है। जिसमें महिला सशक्तिकरण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान शामिल है। इस मौके पर आइसीएसाई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट संदीप भालोतिया, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा सचिव कृष्णा बुचसिया, कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल, मीत गनेरीवाला, स्नेहा पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थी।