कालीपहाड़ी में धंसान से कई घरों में दरार, दहशत
आसनसोल । श्रीपुर एरिया अंतर्गत कालीपहाड़ी तीन नंबर कोलियरी इलाके में धंसान होने से इलाके में दहशत फैल गई है। धंसान के कारण साहेबकुठी इलाके के कई घरों में दरारें पड़ गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार की रात अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंसने लगी। वहीं आस पास के घरों में दरारें पड़ने लगी। जिससे आतंकित होकर लोग घर छोड़कर भागने लगे। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इस इलाके में धंसान की घटना हो चुकी है। कुछ लोग धंसान का कारण इलाके में अवैध कोयला खनन तो कुछ लोग इसीएल प्रबंधन पर सही से बालू भराई न करने का आरोप लगा रहे हैं। इसीएल अधिकारी, पुलिस एवं टीएमसी नेता मौके पर मौजूद हैं। लोगों की पुनर्वास की मांग की जा रही है।