ऋण न चुकाने पर गैर सरकारी बैंक के अधिकारियों ने घर को किया सिल
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत श्रीपुर रोड स्थित मिलन मंदिर के पास एक गैर सरकारी बैंक के अधिकारियों ने ऋण नहीं चुकाने पर सुभाष धीबर के घर को सील कर दिया। गैर सरकारी बैंक के अधिकारी सहित आसनसोल के मजिस्ट्रेट, कुल्टी थाना की व्यापक पुलिस मौजूद थी। सूत्री के अनुसार सुभाष धीवर घर खरीदने के लिए उक्त बैंक से 45 लाख रुपया ऋण लिया था। लेकिन ऋण का किस्त नहीं चुकाने पर कार्रवाई की गई। घर को सील करने के दौरान किसी भी प्रकार की की अप्रिय घटना न हो उसके लिए व्यापक संख्या में पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। सूत्रों के अनुसार सुभाष धीबर ने घर को गिरवी रखकर उक्त बैंक से 45 लाख रुपये का ऋण लिया था। ऋण न चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर सुभाष धीबर के घर को सील कर दिया।