लव जिहाद की जागरूकता पर आसनसोल में होगा जन आंदोलन, 7 को निकाला जाएगा महा मोमबत्ती जुलूस
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद हमेशा सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक तरीके से अपनी बातों को रखते है। वह हमेशा समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर होकर अपनी राय जाहिर करते है। ताकि समाज में एक परिवर्तन आ सके। इसी क्रम में उन्होंने पूरे भारतवर्ष में तेजी के साथ बढ़ते एक समस्या की तरफ समाज का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। वह समस्या है लव जिहाद। हाल ही में हमने दिल्ली में देखा कि किस तरह से साहिल नाम के एक लड़के ने एक नाबालिग बच्ची को चाकू से घोंप घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भी उसकी हैवानियत संतुष्ट नहीं हुई तो उसने एक बड़ा पत्थर लेकर कई बार उसके सर पर वार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जाहिर हुआ है की पत्थर से वार के कारण उस बच्ची का सर चूर चूर हो गया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी और इन दृश्यों को देखकर पूरा देश दहल उठा था। कृष्णा प्रसाद ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की और कहा कि इस मुद्दे पर वह 7 जून को एक जन आंदोलन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 7 जून को आसनसोल के जीटी रोड शनि मंदिर के सामने से शाम 6.30 बजे एक मोमबत्ती रैली निकालेंगे जोकि बीएनआर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में 10 से 20 हजार लोगों के जुटने की संभावना है जो हाथों में मोमबत्तियां लेकर और काला बैज लगाकर इस रैली में शामिल होंगे। इस रैली का मकसद इस बर्बरता पूर्ण घटना की निंदा करना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि साहिल जैसे हैवान को कम से कम फांसी की सजा जरूर मिले। कृष्णा प्रसाद ने लव जिहाद के मुद्दे पर समाज के सभी धर्मों वर्गों के लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि आज यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि कोई भी अब इस मुद्दे से आंख चुरा कर बैठ नहीं सकता। सभी को इस मसले पर कुछ न कुछ करने की आवश्यकता है।क्योंकि अगर अभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया तो काफी देर हो जाएगी और इस देश की बच्चियां चाहे वह किसी भी धर्म की क्यों न हो खतरे में पड़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज भले लव जिहाद के कारण हिंदू बच्चियों का धर्मांतरण किया जा रहा है उन को मौत के घाट उतारा जा रहा है। लेकिन अगर इन घटनाओं पर या यूं कहें कि इस लव जिहाद पर अभी से रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में यह लव जिहाद कैंसर की तरह समाज के सभी धर्मों वर्गों समुदायों में फैल जाएगा और तब किसी भी धर्म की बच्ची क्यों न हो सुरक्षित नहीं रहेगी। इसलिए उन्होंने धर्म जाति की दीवारों को गिरा कर पूरे समाज को एकजुट होने का आव्हान किया। ताकि इस देश की बच्चियां सुरक्षित रह सके। उन्होंने आशंका जताई कि यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का षड्यंत्र है जो भारत में इस तरह की अस्थिरता पैदा करना चाहता है। इस षड्यंत्र को समाप्त करने के लिए पूरे समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। इसलिए उन्होंने 7 जून शाम 6.30 बजे समाज के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शनि मंदिर के पास आने का आव्हान किया। लव जिहाद के खिलाफ जो मोमबत्ती रैली निकालेंगे उसमें सम्मिलित होने की अपील की। ताकि साहिल जैसे दरिंदों को कानूनी रूप से सजा दिलवाई जा सके।