4 को होगा मेगा रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व जागरण
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से आगामी 4 जून को कल्ला बाईपास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस बारे में कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इस रक्तदान शिविर से लगभग 700 यूनिट रक्त संग्रह किया जाए। सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में इस भीषण गर्मी के कारण रक्त की काफी कमी हो गई है। इसे देखते हुए इस मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जहां 700 यूनिट रक्त संग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रक्त को न सिर्फ आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक बल्कि बांकुड़ा, पुरुलिया आदि सरकारी अस्पतालों में भी भेजा जाएगा। ताकि वहां के मरीजों को भी रक्त की कमी से जूझना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के साथ-साथ मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है। जहां न सिर्फ एलोपैथी बल्कि होम्योपैथी आयुर्वेद के भी चिकित्सक रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर विभाग के 14 चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगे और जरूरत पड़ी तो उनको मुफ्त दवाइयां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता से विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ जरूरत के अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में हड्डी, स्त्री रोग, कैंसर स्पेशलिस्ट बीमारियों का इलाज करने वाले चिकित्सकों की एक बड़ी टीम मौजूद रहेगी जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 75 फीसदी अंक प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। संध्या के समय इस्कॉन मंदिर के भजन मंडली की टीम जागरण में शामिल होकर भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। कृष्णा प्रसाद ने पूरे शिल्पांचल वासियों को 4 तारीख के विशाल कार्यक्रम में आने का आग्रह किया।